रीवा।किसान और सरकार के बीच तीन कृषि कानून को लेकर गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसान नेताओं ने इस कानून के खिलाफ अपना रोष तेज कर दिया है. रीवा में आयोजित किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने सरकार को एक बार फिर से आगह किया है कि वह इन तीन कानूनों को वापस ले. कृषि उपज मंडी करहिया में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होने किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत रीवा आए. यहां पर किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कृषि कानून बिल का मतलब समझाया और कहा कि बंगाल चुनाव में सरकार किसानों से चावल मांग रही है, तो बंगाल के किसान वहां पर भी एमएसपी की बात करेंगे. किसान महापंचायत सभा में संभाग से हजारों की तादाद में किसानों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई.
किसान महापंचायत में शामिल हुए राकेश टिकैत
केंद्र सरकार के लागू किए गए कृषि कानून बिल का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कृषि कानून बिल का विरोध करते हुए किसानों ने तकरीबन 100 दिनों से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और सरकार के द्वारा लागू किए गए कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर देशव्यापी आंदोलन भी जारी है. इसी कड़ी में अब यह आंदोलन रीवा तक आ पहुंचा है. जहां पर सयुंक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज किसान महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होने किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत रीवा पहुचे थे.
कानून वापस ले सरकार- राकेश टिकैत