रीवा।राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या में भी गोडसे विचारधारा की ही साजिश है और वर्तमान की मोदी सरकार संवेदनहीनता के कारण किसानों से बात तक करने को तैयार नहीं है. सांसद राजमणि पटेल ने केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार को लताड़ लगाई.
राजमणि पटेल का केंद्र सरकार पर निशाना किसानों के साथ संवेदनहीनता
किसान आंदोलन के समर्थन में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के साथ संवेदनहीन वाला काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी गोडसे की विचारधारा में चलने वाली पार्टी है. जिसके कारण इनकी संवेदना समाप्त हो चुकी है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या में भी इन्हीं की विचारधारा के द्वारा साजिश रची गई थी.
'गोडसे की विचारधारा' पर चलने वाली पार्टी
इसके अलावा राज्यसभा सांसद ने कहा कि आजादी के पहले से ही गोडसे की विचारधारा देश पर काम कर रही है तथा अंग्रेजों के साथ मिलकर देश को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. जिसका परिणाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद सामने भी आया. वही राजमणि पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की जनता के साथ बड़े बेड़ वादे किए थे लेकिन वो वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं.