रीवा। भारतीय जनता पार्टी के घंटानाद आंदोलन को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी के घंटानाद कार्यक्रम की भावना गोडसे की विचारधारा को मजबूत करना है.
बीजेपी के घंटानाद आंदोलन पर कांग्रेस का वार, कहा- 'गोडसे की विचारधारा को मजबूत करने की कोशिश' - रीवा
रीवा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी के घंटानाद आंदोलन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के पीछे की भावना गोडसे की विचारधारा को मजबूत करना है.
कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने भाजपा के घंटानाद पर साधा निशाना
सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक जितने भी घटनाक्रम रहे, चाहे महात्मा गांधी की हत्या हो, इंदिरा गांधी की हत्या हो या राजीव गांधी की हत्या, इन सबके पीछे गोडसे की विचारधारा ही रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी महात्मा गांधी की विचारधारा को समाप्त कर देश को अस्थिर करना चाहती है और गोडसे की विचारधारा को मजबूत और जिंदा रखना चाहती है.