रीवा। पांच करोड़ का वसूली नोटिस जारी होने के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल और रीवा निगम आयुक्त आमने-सामने हैं. राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि नगर निगम कमिश्नर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें ये नहीं पता कि इस तरह के नोटिस किसे और कैसे दिए जाते हैं. इस तरह का उनका ये तीसरा मामला है.
पांच करोड़ का नोटिस जारी होने पर बोले पूर्व मंत्री, कहा- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं सभाजीत यादव - वसूली नोटिस जारी
पांच करोड़ का वसूली नोटिस जारी होने के बाद राजेंद्र शुक्ल और रीवा निगम आयुक्त खुलकर आमने सामने आ गए हैं. बीते दिन राजेंद्र शुक्ल ने दावा करते हुए कहा कि सभाजीत यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
दरअसल, नगर निगम रीवा आयुक्त सभाजीत यादव ने भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला को करीब पांच करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस थमाया है. साल 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान उनके एक आश्वासन के कारण हुई हानि के लिए उन्हें नोटिस दिया गया है.
नोटिस के अनुसार 2013 के चुनाव के दौरान राजेंद्र शुक्ला ने रानी तालाब व चूना भट्टा के विस्थापितों को एकीकृत आवास एवं गंदी बस्ती विकास कार्यक्रम (आईएचएसडीपी) योजना के तहत रतहरा व रतहरी में मुफ्त आवास देने का आश्वासन दिया था. इसके लिए उन्होंने उस वक्त एक लिखित पेंफलेट भी बंटवाया था.