रीवा। किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद 15 अप्रैल 2020 से शुरू की जायेगी. पंजीकृत किसानों से निर्धारित खरीदी केन्द्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा के इंतजाम भी किए जायेंगे.
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने संबंधित अधिकारियों को समर्थन मूल्य में गेंहू की खरीद के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन की अवधि में गेंहू की खरीद चुनौती पूर्ण कार्य होगा. केन्द्रों में सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए गेंहू की खरीदी की जायेगी. पहले छोटे किसानों से गेंहू की खरीदी की जायेगी. जमा गेंहू के तत्काल परिवहन व सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था की जाये.