धान खरीदी केंद्रों में बारदाने नहीं, धान खरीदी बंद - rewa news
समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान परेशान हैं. जिले में बारदाना समाप्त होने से धान खरीदी बंद है.
धान खरीदी केंद्रों में बारदाने नहीं
रीवा। जिले में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में परेशान हैं. सेमरिया के पुरवा भमरा में हफ़्तों से धान खरीदी बंद है. यही हाल रीवा के खौर कोठी का है इसके आलावा जिले के त्योंथर, नईगढ़ी क्षेत्र सहित कई जगहों पर बारदाना समाप्त होने के चलते धान खरीदी बंद है.