मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्रों में बारदाने नहीं,  धान खरीदी बंद - rewa news

समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान परेशान हैं. जिले में बारदाना समाप्त होने से धान खरीदी बंद है.

purchase of paddy stopped
धान खरीदी केंद्रों में बारदाने नहीं

By

Published : Jan 9, 2020, 11:56 PM IST

रीवा। जिले में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में परेशान हैं. सेमरिया के पुरवा भमरा में हफ़्तों से धान खरीदी बंद है. यही हाल रीवा के खौर कोठी का है इसके आलावा जिले के त्योंथर, नईगढ़ी क्षेत्र सहित कई जगहों पर बारदाना समाप्त होने के चलते धान खरीदी बंद है.

धान खरीदी केंद्रों में बारदाने नहीं
इसके चलते किसान धान खरीदी केंद्रों पर डेरा जमाए हुए हैं और समिति प्रबंधक की मनमानी के चलते किसानों में असंतोष है. किसानों का धान खुले में रखा हुआ है जिससे उनकी चिंता बढ़ी हुई है क्योंकि जिले में लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है और कई जगहों पर बारिश भी हुई है. ऐसे में उन्हें इस बात का डर सता रहा की अगर जोरदार बारिश हुई तो खुले में रखी उनकी धान ख़राब हो जाएगी. इस ठंड में समिति प्रबंधकों ने किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे किसान ठंड में परेशान हो रहे हैं. किसानों की धान खरीदी नहीं हो रही है जिससे किसानों की दूसरी फसलों की खेती भी पिछड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details