रीवा। सरदार पटेल की प्रतिमा हटाये जाने के विरोध में टावर में चढ़कर समाजसेवी ने धरना दिया. समाजसेवियों को नीचे उतरने में प्रशासन को घण्टो मशक्कत करनी पड़ी. आठ घण्टे बाद बड़ी मुश्किल से समाजसेवी नीचे उतरा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा लोकार्पित की थी.
सरदार पटेल की प्रतिमा हटाये जाने के विरोध में टावर पर चढ़े समाजसेवी, प्रशासन ने मानी मांग - mp news
सरदार पटेल की प्रतिमा हटाये जाने के विरोध में टावर पर चढ़कर समाजसेवी ने धरना दिया. आठ घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद समाजसेवी को नीचे उतारा गया.
मामला रीवा के सरदार पटेल चौराहे का है. ओवरब्रिज के निर्माण के चलते सरदार पटेल की प्रतिमा हटाये जाने का प्रस्ताव हुआ है. निर्माण कार्य कर रही कम्पनी ने जल्दबाजी में प्रतिमा के चबूतरे से छेड़छाड़ कर दी, जिसके विरोध में सरदार सेना ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. सुबह 9 बजे एक समाजसेवी 50 फीट ऊंचे क्रेन के टावर में चढ़ गया. प्रशासन ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशे बेकार साबित हुई. आखिरकार प्रशासन इनकी मांग मानने के लिए मजबूर हो गया.
टावर से उतरने के बाद एक प्रदर्शकारी की तबियत खराब हो गई है. मौके पर मौजूद नगर निगम कमिश्नर ने अपने गाड़ी में प्रदर्शनकारी को तत्काल अस्पताल भिजवाया.