मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि विद्वानों की भर्ती का विरोध, TRS कॉलेज प्रबंधन ने विज्ञापन वापस लेने का दिया आश्वासन - Dr.Satendra Sharma

रीवा के टीआरएस कॉलेज में जन भागीदारी और स्ववित्तीय अतिथि विद्वानों के लिए निकाले गए विज्ञापन पर अतिथि विद्वान शिक्षक भड़क गये हैं. उन्होंने प्रदर्शन कर इसे निरस्त करने की मांग की है.

rewa

By

Published : Jun 9, 2019, 2:22 PM IST

रीवा। टीआरएस कॉलेज में जन भागीदारी और स्ववित्तीय अतिथि विद्वानों के लिए निकाले गए विज्ञापन पर अतिथि विद्वान शिक्षक भड़क गये हैं. उन्होंने अतिरिक्त संचालन शिक्षा विभाग के सामने धरना प्रदर्शन कर विभाग के डॉक्टर सतेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपकर इसे निरस्त करने की मांग की है.

भर्ती के विरोध में अतिथि शिक्षक

ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में पदस्थ अतिथि विद्वानों ने महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अतिथि विद्वानों का आरोप है कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद महाविद्यालय प्रबंधन जन भागीदारी तथा स्ववित्तीय शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है, जोकि अवैध है.

अतिथि विद्वान पार्थ मिश्रा ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार किसी अतिथि विद्वान को दूसरे अतिथि विद्वान की जगह नहीं रखा जाएगा, और न ही विज्ञापन निकाला जाएगा. जिसका विरोध करते हुए अतिथि विद्वानों ने उच्च शिक्षा विभाग रीवा कार्यालय के सामने धरना दिया. साथ ही अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपकर तुरंत भर्ती विज्ञापन को वापस लेने की मांग की है.

वहीं, मामले को बढ़ता देख शिक्षा विभाग के संचालक डॉक्टर सतेंद्र शर्मा ने विज्ञापन वापस लेने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details