मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय जेल में मिला कोरोना संक्रमित कैदी, मचा हड़कंप - rewa sp

रीवा केंद्रीय जेल में एक कोरोना संक्रमित कैदी के मिलने से हड़कंप मच गया. बीते दिनों आरोपी को सगरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया था.

Corona infected prisoner found in Rewa Central Jail
केंद्रीय जेल में मिला कोरोना संक्रमित कैदी

By

Published : Aug 4, 2020, 6:38 PM IST

रीवा। केन्द्रीय जेल में एक कोरोना संक्रमित कैदी के मिलने से हड़कंप मच गया. बीते दिनों युवक को सगरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया था. हालांकि जेल में आने वाले नए कैदियों के लिए अलग से बैरक बनाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग ने कैदी को अब संजय गांधी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती करा दिया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

जेल में मिला कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में अब कोरोना संक्रमण से केंद्रीय जेल भी सुरक्षित नहीं रहा. मंगलवार को केंद्रीय जेल रीवा में एक कैदी कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद पूरे जेल परिसर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. जेल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दे दी गई. मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित कैदी को संजय गांधी अस्पताल में कैदियों के लिए अलग से बनाए गए कोविड-19 सेंटर वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है.

केंद्रीय जेल में मिला कोरोना संक्रमित कैदी

बता दें, थाना सगरा पुलिस ने बीते दिनों युवक को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद आज वह कोरोना पॉजिटिव निकला और जेल में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य अमले ने संक्रमित को संजय गांधी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती करा दिया है. जहां उसका उपचार किया जाएगा. इसके साथ ही पूरे जेल को सैनेटाइज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details