मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम कर रहा वसूली, नहीं हो रही किसानों की मांगें पूरी - नगर निगम के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया

रीवा में विंध्य सब्जी उत्पादक किसान संघ की प्रेस वार्ता में अवैध बैठकी की वसूली को लेकर नगर निगम के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. साथ ही किसान संघ की मांगों को जल्द पूरा नहीं करने पर किसान सब्जी मंडी बंदी का फैसला ले सकते हैं.

विंध्य सब्जी उत्पादक किसान संघ की प्रेस वार्ता का आयोजन

By

Published : Oct 13, 2019, 2:15 PM IST

रीवा। विंध्य सब्जी उत्पादक किसान संघ रीवा के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें संघ अध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा ने अवैध बैठकी की वसूली को लेकर नगर निगम के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. संघ के द्वारा तीन सूत्री मांगे रखी गई है. जिसमें अवैध वसूली के बंदी और गुंडागर्दी खत्म करने की बात प्रमुखता से उठाई गई.

विंध्य सब्जी उत्पादक किसान संघ की प्रेस वार्ता का आयोजन

विंध्य सब्जी उत्पादक किसान संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा ने बताया कि संगठन के द्वारा निगम प्रशासन के चलाए जा रहे अवैध वसूली के खिलाफ कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है. लेकिन आज तक निगम प्रशासन के रवैए में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का भी नगर निगम की कार्यप्रणाली पर कोई असर नहीं पड़ा है. नतीजतन अब किसान परेशान है और इस महंगाई के दौर में जीना मुश्किल हो रहा है.

अध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा ने कहा कि यदि किसान संघ की मांगों पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो सभी किसान सब्जी मंडी बंदी का फैसला ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details