रीवा। देवों के देव महादेव के अनेकों रूप हैं, उन्हीं में से एक रूप है महामृत्युंजय. जो शिव के इस रूप की आराधना करता है, उसकी सारी विपदा दूर हो जाती है. स्वयंभू महामृत्युंजय शिव रीवा रियासत के किले में विराजमान हैं और सदियों से अपने भक्तों पर कृपा बनाए हुए हैं. वैसे तो हर समय यहां शिव भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन महाशिवरात्रि के दिन इस पवित्र स्थान का महत्व और खास हो जाता है.
इस शिवलिंग की बनावट अपने आप में अद्भुत है, एक हजार एक छिद्र वाला ये शिवलिंग पूरे विश्व में इकलौता है. इस शिवलिंग का वर्णन शिव पुराण में भी मिलता है. लोग बताते हैं कि ये शिवलिंग जंगल में एक चबूतरे के नीचे दबा था, जिसकी महिमा ऐसी थी कि, इस चबूतरे पर यदि हिरण बैठ जाए तो शेर भी उसका शिकार नहीं कर सकता था.