रीवा। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा चाकघाट में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए पीपीई किट बांटी गई. दरअसल बॉर्डर में लगातार दूसरे प्रदेश से पहुंच रहे मजदूरों की भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट बांटी गई हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालदास खंडेल ने बॉर्डर पर ड्यूटी करने वाले आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को पीपीई किट प्रदान की है.
एमपी-यूपी की सीमा पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बांटी गई पीपीई किट - ppe kit given to corona warriors
एमपी-यूपी के सीमा पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने और उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट बांटी गई है.
![एमपी-यूपी की सीमा पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बांटी गई पीपीई किट ppe kit distributed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7209561-thumbnail-3x2-rewa.jpg)
पुलिसकर्मियों को बांटी गई पीपीई किट
पुलिसकर्मियों को बांटी गई पीपीई किट
दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों को रोकते और जांच करते समय पुलिसकर्मी ये किट अनिवार्य रूप से पहनेंगे जिससे वे संक्रमित न हों और संक्रमण का खतरा भी न रहे. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से अपने आप को सुरक्षित रखने की अपील की. साथ ही एहतियात कदम उठाने के निर्देश दिए.