रीवा। महिला थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने एसएएफ जवान को गिरफ्तार किया है, आरोपी जवान पर युवती से दुष्कर्म करने और अंतरंग तस्वीरें वायरल करने का आरोप है. आरोपी की युवती से फेसबुक के जरिए मित्रता हुई थी, करीब ढाई साल पहले वह B.Ed की डिग्री दिलाने के बहाने उससे पहली बार रीवा के एक निजी होटल में मिला था, इसी दौरान उसने युवती के साथ रेप किया और कुछ फोटो भी खींच लिया, फिर फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था, लेकिन मामला तब बिगड़ा. जब आरोपी ने अंतरंग फोटो वायरल कर दिया और वह घूमते-घूमते परिजनों के मोबाइल तक पहुंच गया. जिसके बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
6 माह से फरार कांग्रेस MLA का बेटा गिरफ्तार, महिला नेता से रेप करने का है आरोप
SAF जवान ने महिला के साथ किया बलात्कार
वायरल फोटो जब परिजनों तक पहुंच गया, तब पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. अब आरोपी एसएएफ जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का करीब ढाई साल पहले एसएएफ 6वीं वाहिनी जबलपुर के जवान गौतम प्रजापति निवासी जबलपुर से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी. जिस पर आरोपी ने उसे बीएड की डिग्री दिलवाने का झांसा दिया था. वह उससे मिलने रीवा गया था, जहां उसे होटल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया था.