रीवा। रीवा का शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय 26 मार्च को अपना 150वां स्थापना दिवस मानाने जा रहा है. महामहिम राष्ट्रपति को समारोह का आमंत्रण भेजा गया है, लेकिन अब इस आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. एक सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि, 'अभी महाविद्यालय की स्थापना के 136 साल ही पूरे हुए हैं, तो ऐसे में 150वां स्थापना दिवस लोगों को गुमराह करके मनाया जा रहा है'.
TRS कॉलेज के 150वें स्थापना दिवस पर गरमाई सियासत, ये है पूरा मामला
रीवा में शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के150वें स्थापना दिवस को लेकर सियासत शुरू हो गई है. एक सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि, महाविद्यालय के स्थापना को 136 साल ही पूरे हुए हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला ने बताया कि, ठाकुर रणमत सिंह (टीआरएस) कॉलेज मार्च में 150वां स्थपना दिवस मना रहा है. जबकि 1982 - 83 में शताब्दी समारोह मनाया गया था. ऐसे में गणना की जाए, तो मात्र 136 साल ही पूरे होते हैं. उन्होंने बताया कि, महाविधालय की स्थापना 1882 में होने का जिक्र कई जगह मिलता है. उसी गणना के आधार पर शताब्दी समारोह 1983 में मनाया गया था. यदि स्थापना 1883 में हुई थी, तो अभी महज 136 साल ही पूरे हुए हैं. लेकिन वर्तमान प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ल और आयोजन समिति की माने तो 2020 में स्थापना के 150 साल पूरे होंगे, यदि ऐसा है, तो जो राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं की उपस्थिति में शताब्दी समारोह मनाया गया था, वो गलत था, या जो अब मना रहे हैं वो गलत है.
इस पूरे मामले में टीआरएस के प्राचार्य रामलला का कहना है कि, उनके पास उपलब्ध दस्तावेज के आधार पर कॉलेज की स्थापना के 150 साल पूरे हो गए हैं. इसलिए वो इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी माना कि, मनाया गया शताब्दी वर्ष गलत हो सकता है.