रीवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को अपने अल्प प्रवास पर रीवा के हवाई पट्टी पहुंचे, जहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर के शराबबंदी वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं जिसकी वजह से तेजी से शराब की बिक्री हो रही है (Kamal Nath on liquor ban).
2023 में बीजेपी से सीधी टक्कर
वहीं 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारी लड़ाई संगठन के तौर पर भाजपा से है. वहीं शुक्रवार को स्टेट हेंगर में सीएम शिवराज से हुई मुलाकात को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये मुलाकात अचानक हुई थी. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से वापसी के दौरान हवाई अड्डे पर अचानक उनकी मुलाकात सीएम शिवराज से हुई थी तथा दिग्विजय सिंह के धरने की कोई जानकारी ही कमलनाथ को नही थी.