मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबबंदी पर सियासत! प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं शिवराज, स्टेट हेंगर पर CM से अचानक हुई मुलाकात- कमलनाथ - 2023 में बीजेपी से सीधी टक्कर

प्रदेश में शराबबंदी पर सियासत गर्म है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने रीवा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम शिवराज पूरे प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं. शुक्रवार को सीएम से हुई मुलाकात को उन्होंने अचानक हुई भेंट बताया.

Kamal Nath on liquor ban
प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं शिवराज- कमलनाथ

By

Published : Jan 22, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 2:10 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को अपने अल्प प्रवास पर रीवा के हवाई पट्टी पहुंचे, जहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर के शराबबंदी वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं जिसकी वजह से तेजी से शराब की बिक्री हो रही है (Kamal Nath on liquor ban).

प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं शिवराज- कमलनाथ

2023 में बीजेपी से सीधी टक्कर
वहीं 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारी लड़ाई संगठन के तौर पर भाजपा से है. वहीं शुक्रवार को स्टेट हेंगर में सीएम शिवराज से हुई मुलाकात को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये मुलाकात अचानक हुई थी. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से वापसी के दौरान हवाई अड्डे पर अचानक उनकी मुलाकात सीएम शिवराज से हुई थी तथा दिग्विजय सिंह के धरने की कोई जानकारी ही कमलनाथ को नही थी.

लापरवाही पर लाल 'मंत्री'! सिर पर कोरोना की तीसरी लहर, उद्घाटन के 5 माह बाद भी शुरू नहीं हुआ ऑक्सीजन प्लांट

'प्रदेश में आज हर वर्ग परेशान'
सिंगरौली के पूर्व सांसद स्वर्गीय तिलक राज सिंह को श्रद्धांजलि देने अपने एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली जाने के दौरान प्रवास पर रीवा पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा हवाई पट्टी में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते (Kamal Nath on CM Shivraj) हुए कहा कि शिवराज प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं. आज मध्यप्रदेश का यह हाल है कि हर वर्ग परेशान है. किसान हो, नौजवान हो या फिर छोटा व्यापारी हो हर एक वर्ग परेशान है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details