रीवा।मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में स्थाई वारंटी को पकड़ने गई पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है. जहां पुलिस की टीम ने बिना सर्च वारंट के ही आरोपी के घर में दबिश दे दी, जिसके बाद परिजनों ने आपत्ति जताते हुए उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया. हालांकि बाद में दोबारा दबिश देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
बिना सर्च वारंट के स्थाई वारंटी को पकड़ने गई पुलिस, जमकर हुआ हंगामा - दो स्थाई वारंटी
रीवा के नईगढ़ी में पुलिस की टीम ने बिना सर्च वारंट के ही आरोपी के घर में दबिश दे दी, जिसके बाद परिजनों ने आपत्ति जताते हुए उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया. हालांकि बाद में दोबारा दबिश देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
बता दें कि जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थाई वारंटी के दो आरोपी खुलेआम घूम रहे थे, जिसकी जानकारी पुलिस की टीम को लगी तो पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए उनके घर में दबिश दे दी, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई आरोपियों के परिजनों को नागवार गुजरी और परिजनों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और आरोपी के परिजनों की झड़प भी हुई.
दरअसल 353 और 452 के मामले में दो आरोपियों को चिन्हित करके उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस की टीम उनके घर पहुंची थी. इस दौरान परिजनों के हड़कंप से नईगढ़ी थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने आरोपी के परिजनों को जेल में बंद करने की धमकी दे दी, इस पूरी घटना का वीडियो पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद करके इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.