मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 1, 2021, 10:01 PM IST

ETV Bharat / state

दूल्हा-दुल्हन की कार की निकाली हवा, पुलिस ने दी अनोखी सज़ा

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिससे वापस लौटते वक्त दूल्हा-दुल्हन की कार को रोककर पुलिस ने चेकिंग की और गाइडलाइन का पालन ना करने की वजह से पुलिस ने बतौर सज़ा वाहन की हवा निकाल दी. जिसके बाद दूल्हा व दुल्हन को घर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी के समीप आज पुलिस ने शादी कर लौट रहे जोड़े को अनोखी सज़ा दी. पुलिस ने शादी करके वापस लौट रहे दूल्हा दुल्हन की कार की हवा निकाल दी. जिसके बाद उन्हें घर पहुंचने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की यह कार्यवाही मध्य प्रदेश सरकार के शादी के लिए दी गई गाइडलाइन का पालन ना करने के एवज में की गई. जिस समय पुलिस कार की हवा निकाल रही थी उस समय कार के अंदर ड्राइवर और दूल्हा व दुल्हन ही मौजूद थे.
लॉकडाउन का सख्ती के साथ कराया जा रहा पालन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों के चलते जहां मध्य प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर भी नई गाइडलाइन तैयार की थी, जिसके तहत अपने घर में रहते हुए परिवार के सदस्य मिलकर शादी समारोह करा सकते हैं. मगर रीवा में मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना होती दिखाई दे रही है.
सख्ती इतनी की पुलिस ने दूल्हा दुल्हन के कार की निकाली हवा
दरअसल रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिससे वापस लौटते वक्त दूल्हा-दुल्हन की कार को रोककर पुलिस ने चेकिंग की और गाइडलाइन का पालन ना करने की वजह से पुलिस ने बतौर सज़ा वाहन की हवा निकाल दी. जिसके बाद दूल्हा व दुल्हन को घर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
गाइडलाइन का पालन न करने पर होगी सज़ा
मामले को लेकर जब मीडिया ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर से बात की तो उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित हो रहे वैवाहिक कार्यक्रमों में नियम के तहत कार्यवाही कराने की बात कही. उन्होंने कहा की सभी थाना प्रभारियों को उनके द्वारा निर्देशित किया जाएगा की अगर किसी के पास आने-जाने का परमिशन या फिर पर्याप्त कारण हो तो ही उन्हें छोड़ा जाए और उन्हें किसी तरह की सज़ा ना दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details