रीवा। बिछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिजन बस्ती में कलेक्टर के निर्देशों पर पुलिस के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की गई है, जिसमें पुलिस की टीम ने तकरीबन 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस के संरक्षण में विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें करीब 100 से अधिक लोग शामिल थे. कर्फ्यू में विवाह समारोह आयोजन होने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पुलिस की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा, इस कार्रवाई में 6 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने की कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन की कार्रवाई पुलिस के सरंक्षण में चल रहा था वैवाहिक आयोजन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार इसके रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए समूचे मध्यप्रदेश में भी कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में सामाजिक, राजनैतिक सहित वैवाहिक कार्यक्रम पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके बावजूद लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ऐसे मामलों पर महामारी अधिनियम के तहत मामले भी दर्ज कर रही है.
6 से अधिक लोग गिरफ्तार
कलेक्टर के निर्देश पर देर रात बिछिया थाना पुलिस ने हरिजन बस्ती पहुंच गईं, जहां घर पर शादी का पंडाल और मंडप भी लगा हुआ था, इसके साथ ही वहां लगभग 100 से अधिक की संख्या में लोग भी मौजूद थे. पुलिस को देखते ही कई लोग मौके से भाग निकले और घर के मुखिया सुरेश साकेत के अलावा अन्य लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. जिनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.