रीवा: देशभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही हैं. कोरोना वायरस का कहर देखते हुए समूचे देश को लॉकडाउन किया गया है, लॅाकडाउन का पुलिस सख्ती से लोगों से पालन करा रही है. पुलिस टीम कहीं लोगों पर डंडें बरसा रही है, तो कहीं उठक बैठक करा रही है. इसी कड़ी में रीवा के त्योंथर कस्बे पर अब पुलिस टीम के द्वारा लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर नई पद्धति का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस ने इस बार लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों से सड़कों पर झाड़ू लगवाया है.
लॉकडाउन के नियमों का किया उल्लंघन, पुलिस ने लगवाई झाड़ू - sp rewa
रीवा के त्योंथर कस्बे में आज पुलिस ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों से सड़कों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई कराई. जिसके बाद लोगों ने अपनी गलती को मानते हुए घरों पर रहना ही सेफ समझा.
लॉकडाउन का पालन न करने वालों से पुलिस ने सड़कों पर लगवायी झाड़ू
वहीं एसआई सोनू वर्मा का कहना है कि हमने स्वच्छता मिशन और लॅाकडाउन को देखते हुए लॅाकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सड़क पर झाड़ू लगवाया है, इससे लोगों को सबक भी मिलेगा और कस्बे की सड़कें भी साफ होंगी.