रीवा। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को रोकने के लिए लगातार शासन और प्रशासन के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही सहयोग को लेकर भी भारी मात्रा में जनभागीदारी देखने को मिल रही है.
कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए आगे आए थाना प्रभारी, बघेली में गाया गीत - corona virus
रीवा के समान थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने कोरोना जागरूकता को लेकर विंध्य क्षेत्र की लोकप्रिय भाषा बघेली में गीत गाया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.
वहीं लोग अनेकों माध्यमों से जन जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. जिससे कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके. रीवा के थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने भी जन जागरूकता को लेकर एक सराहनीय प्रयास किया है और उन्होंने गीत के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के उपाय साझा किए.
दरअसल समान थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने इस गीत को विंध्य क्षेत्र की लोकप्रिय भाषा बघेली में गाया है और लोगों को गीत के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक किया है. बता दें कि थाना प्रभारी का यह गीत सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है और खासा पसंद भी किया जा रहा है.