रीवा। गुड़ थाना क्षेत्र में एक तस्कर के घर दबिश देकर पुलिस ने नशीली सिरप का जखीरा बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. हालांकि मुख्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने ये कार्रवाई गुढ़ थाना क्षेत्र के खजुहा गांव में की है.
दबिश देकर पुलिस ने जब्त किया नशीली सिरप का जखीरा, 4 लाख बताई जा रही कीमत - Intoxicating syrup
गुड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने नशीली सिरप का एक जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ खजुहा गांव में दबिश दी थी. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
खजुहा गांव में रहने वाले दिनेश कुमार पटेल के घर में नशीली सिरप की खेप उतरने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने देर रात दबिश दी. पुलिस की गाड़ी देखकर मुख्य आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि दिनेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो बोरियों में पैक नशीली सिरप का पूरा जखीरा बरामद हुआ. पुलिस रात में ही सारी बोरियों को उठवाकर थाने ले आई. पकड़े गए जखीरे की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी आस-पास के गांव में नशीली सिरप की सप्लाई करता था.