मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 दिन पहले लापता 3 लोगों को मिष्ठान भंडार के गोदाम से किया गया रेस्क्यू, 2 नाबालिग भी शामिल - kidnaped child

रीवा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों लापता हुए 2 नाबालिगों समेत 3 लोगों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. तीनों लोग एक मिष्ठान भंडार के गोदाम में पाए गए हैं.

बच्चों को किया गया रेस्क्यू

By

Published : Jul 22, 2019, 1:50 PM IST

रीवा। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों लापता हुए 2 नाबालिगों और एक बालिग शख्स को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. तीनों लोग एक मिष्ठान भंडार के गोदाम में पाए गए हैं. जिसमें से दो नाबालिग तो एक बालिग बताया जा रहा है. फिलहाल मिष्ठान भंडार के मालिक पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है.

2 नाबालिगों समेत 3 लोगों को किया गया रेस्क्यू


दरअसल 19 जुलाई को गोविंदगढ़ थाने में 2 नाबालिगों समेत 3 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इनके गुम होने की खबर लगते ही एसपी आबिद खान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गोविंदगढ़ टीआई सुनील गुप्ता को होटलों में छापेमार कार्रवाई के निर्देश दिए.

टीआई सुनील गुप्ता ने टीम के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की, जहां निराला नगर स्थित ज्ञान स्वीट भंडार के गोदाम से तीनों को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी मिष्ठान भंडार के मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details