रीवा।जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की है, जिसमें वह लोगों के खोए हुए मोबाइल खोजकर उन्हें वापस कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुम हुए 40 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को मोबाइल खोने की शिकायतकर्ताओं को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाकर उनका फोन वापस सौंप दिया है. वहीं, अपने महंगे मोबाइल फोन को वापस पाकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद करने में पुलिस की साइबर सेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई है. बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है.
ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने 7 लाख के गुम मोबाइल फोन किये बरामद - रीवा की खबरें
ऑपरेशन मुस्कान चलाकर पुलिस ने गुम हुए 40 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को मोबाइल खोने की शिकायतकर्ताओं को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाकर उनका फोन वापस सौंप दिया है.
पुलिस ने ब्राउन शुगर, वन्य प्राणी के सींग के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार
मोबाइल गुम होने की शिकायतों के बाद चलाया ऑपरेशन
दरअसल, पुलिस को लगातार जिले के अलग-अलग जगहों से मोबाइल गुम होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिसके बाद गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए जिले की साइबर सेल टीम ने उनके लोकेशन पता करते हुए जानकारी एकत्रित की और एक-एक करके गुम हुए करीब 40 महंगे मोबाइल फोन को बरामद किये. इस ऑपरेशन को लेकर एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल गुम होने से उसकी व्यक्तिगत जानकारियां गुम हो जाती है, जिसकी वजह से उस व्यक्ति को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अधिकांश लोग अपने अपने फोन में ईमेल आईडी, फेसबुक लॉग इन कर रखते हैं और अचानक मोबाइल गुम हो जाने के कारण उनकी आईडी के साथ छेडछाड़ का खतरा भी बना रहता है.