मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में पहुंची पुलिस, दूल्हा-दुल्हन के पिता समेत 4 गिरफ्तार

रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र में 40 से अधिक लोगों को जुटाकर शादी की जा रही थी. पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा-दूल्हन के परिजनों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूल्हा-दूल्हन को परिजनों ने कमरे में बंद कर दिया, पुलिस के जाने के बाद शादी की बाकी रस्में पूरी कराई गई.

police-reached-the-wedding-4-arrested-including-the-bride-and-grooms-father
शादी में पहुंची पुलिस, दूल्हा-दुल्हन के पिता समेत 4 गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2021, 1:11 PM IST

रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र स्थित गोंदरी शिवप्रसाद गांव में आयोजित हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अचानक पुलिस ने दबिश पड़ गई. कोरोना कर्फ्यू में वैवाहिक रस्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी वर और वधु पक्ष की ओर से करीब 40 से अधिक लोगों की भीड़ में हो रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन के पिता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस को देख अन्य बाराती वहां से दबे पांव खिसक गए.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान हो रही थी शादी पुलिस ने दी दबिश

कोरोना कर्फ्यू में आयोजित हो रहे वैवाहिक आयोजन पर उस समय सन्नाटा पसर गया, जब वैवाहिक स्थल पर अचानक पुलिस पहुंच गई. जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी वैवाहिक रस्में अदा करने पर वर और वधु पक्ष के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बारातियों के वाहनों को भी जब्त किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

40 से अधिक लोग वैवाहिक कार्यक्रम में हुए थे शामिल

मऊगंज थाना क्षेत्र के गोंदरी शिवप्रसाद गांव निवासी रामसजीवन जायसवाल की पुत्री का विवाह सीधी जिले के कोतवाली थाना अन्तर्गत जोरौंधा गांव निवासी दिनेश जायसवाल के बेटे के साथ तय हुआ था. विवाह की तारीख 28 अप्रैल तय हुई थी. तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने वैवाहिक आयोजनों पर रोक लगा दी. जिसके बाद भी दोनों परिवार नियमों को ताक पर बुधवार की रात वैवाहिक आयोजन अदा कर रहे थे. तीन वाहनों में करीब 20 की संख्या में बाराती गांव आए थे.

दूल्हा और दुल्हन के पिता सहित चार गिरफ्तार

वहीं वैवाहिक स्थल से दूल्हे के पिता दिनेश जायसवाल और दुल्हान के पिता रामसजीवन जायसवाल अन्य लोगों को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों के खिलाफ आपदा प्रबंधन सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस के लौटने के बाद विवाह हुआ सम्पन्न

जिस समय पुलिस पहुंची उस समय परिजनों ने दूल्हा व दुल्हन को कमरे में बंद कर दिया था, जिस पर पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. साथ ही पुलिस ने उन वाहनों को भी जब्त कर लिया, जिसमें सवार हो कर बाराती आये थे. पुलिस के लौटने के बाद विवाह की रस्मे अदा हुई. बाद में परिवार के चंद लोगो की मौजूदगी में दुल्हा और दुल्हन का विवाह सम्पन्न हुआ और दूसरे दिन सुबह दुल्हन ससुराल के लिए विदा हो गई. जिस समय विदा हुई उस समय दोनों के पिता थाने में थे जिनको पुलिस ने सुबह मुचलका में जमानत देकर छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details