मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटाखा गोदामों पर छापे से हड़कंप, लाखों के पटाखे जब्त, दुकान बंद कर भागे व्यापारी - पटाखा गोदामों पर छापा

रीवा में तीन पटाखा गोदामों में पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया. पुलिस ने यहां से लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए हैं. इन पर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने का आरोप है.

raid in godowns
पटाखा गोदामों पर छापे से हड़कंप

By

Published : Oct 26, 2021, 8:41 PM IST

रीवा। सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने पटाखा व्यापारियों के गोदाम में अचानक दबिश दी. पुलिस की टीम ने तीन पटाखा व्यापारियों के यहां से लाखों रुपये के पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस की इस कार्यवाही से पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई पटाखा व्यापारी अपने गोदाम और दुकानों में ताला जड़कर रफूचक्कर हो गए.

लाखों के पटाखे बरामद, कारोबारियों में हड़कंप

सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने तीन पटाखा व्यापारियों के यहां दबिश दी. छापे में लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस ने रीवा के गुढाई बाजार स्थित राजबली गुप्ता और फोर्टरोड स्थित मृत्यंजय गुप्ता के अलावा दीपू गुप्ता के गोदाम में दबिश दी. इस दौरान दो गोदामों में पटाखे रखे हुए थे. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए लाखों रुपये के पटाखे जब्त कर थाने भेज दिया. कई पटाखा व्यापारी अपनी दुकानों और गोदामों में ताला जड़कर भाग गए. इस दौरान एक व्यापारी ने तो पुलिस के डर से अपने गोदाम का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया.

रंगीन मिजाज का शिक्षक, बहू-बेटियों को नहाते हुए देखने के लिए लगवाया CCTV, पड़ोसी ने की शिकायत

दीपावली के नजदीक आते ही पटाखों का भंडारण

दीपावली आते ही शहर के बड़े पटाखा व्यापारी अपने-अपने गोदामो में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर लेते हैं. वहीं से वे फुटकर व्यापारियों को पटाखे बेचते हैं. शहर के बड़े व्यापारियों के गोदाम घनी आबादी वाले इलाकों में होने के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका हमेशा रहती है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन बनाई गई है. जिसके लिए शहर से दूर बनकुइया में व्यापारियों को एक सुरक्षित स्थान भी मुहैया कराया गया है. इसके बावजूद पटाखा व्यापारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे. कई व्यापारी घनी आबादी वाले इलाके में स्थित अपने गोदाम में ही पटाखों का भंडारण कर लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details