रीवा। दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों के रीवा आने पर उन्हें तत्काल भोजन उपलब्ध कराने के लिए मार्तंड स्कूल में पुलिस ने जन सहयोग से रसोई बनाई है. जिसमें मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है.
पुलिस ने खोली गरीबों के लिए रसोई, मजदूरों को खिला रहे हैं खाना - रीवा न्यूज
दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों के रीवा आने पर उन्हें तत्काल भोजन उपलब्ध कराने के लिए मार्तंड स्कूल में पुलिस ने जन सहयोग से रसोई बनाई है. जिसमें मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है.
दरअसल रीवा जब दूसरे प्रदेश से मजदूर रीवा पहुंचते हैं तो उन्हें मार्तंड स्कूल के ग्राउमं में रोका जाता है और सेंट्रल किचन में भोजन की व्यवस्था कराई जाती है. लेकिन कई बार इसमें देरी होती है इसलिए पुलिस विभाग ने मार्तंड स्कूल में ही रसोई बना ली है.
इस रसोई में आने वाले मजदूरों को तत्काल भोजन उपलब्ध कराया जाता है, ताकि देरी से पहुंचने वाले मजदूर भी भूखे ना रहें. आम लोगों के सहयोग से बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था भी की गई है. वहीं गरीबों की मदद के लिए कई स्वयंसेवी संगठनों ने भी पुलिस के साथ कदम बढ़ाया है.