पुलिस ने नौ लाख रूपए की अवैध कोरेक्स की जब्त,तीन आरोपी भी गिरफ्तार - नशीली सिरप
रीवा में पुलिस ने कोरेक्स की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 70 पेटी कोरेक्स जब्त की है , जिसकी कीमत 9 लाख बताई जा रही है.
अवैध कोरेक्स स्मगलिंग में पुलिस मिली बड़ी सफलता
रीवा। पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गाड़ियों से 70 पेटी कोरेक्स जब्त की है. हालांकि पुलिस अभी तक पकड़े गए आरोपियों से यह पता नहीं लगा पाई है कि कोरेक्स की खेप कहां ले जाई जा रही थी. इस नशीली सिरप की कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई जा रही है.