मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से छेड़खानी करने वाले युवकों को फंसाने के लिए सिरफिरे ने की हत्या - rewa police

एक माह पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपी ने अपनी प्रेमिका से छेड़खानी करने वाले चार युवकों को फंसाने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Police disclosed the murder
समान थाना, रीवा

By

Published : Jun 25, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 8:06 PM IST

रीवा। जिले में एक माह पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी प्रेमिका को खुश करने और उसके साथ छेड़खानी करने वाले युवकों को फंसाने के लिए न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि उसे अंजाम भी दिया.

समान थाने के लापता हुए युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी शिकारगंज थाना इलाके में रामपुर नैकिन का रहने वाला मनोज उर्फ आकाश साकेत को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी बिछिया थाने के कोठी गांव में रहकर मजदूरी करता था, जहां उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसकी प्रेमिका के साथ कुछ युवक छेड़खानी किया करते थे, उन लोगों को सबक सिखाने के लिए आरोपी ने हत्या की साजिश रची थी. इसी दौरान संतोष त्यागी से उसकी मुलाकात हुई, जो खुद अपराध के मामले में पुलिस से बचता फिर रहा था. आरोपी ने संतोष त्यागी को शराब पिलाई और बाद में गला घोट कर हत्या कर दी.

प्रेमिका से छेड़खानी करने वाले युवकों को फंसाने के लिए उसने ये कहानी रची. उसने एक खत लिखकर प्रेमिका के साथ छेड़खानी करने वाले युवकों का नाम उसमें डाल दिया. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए अरोपी ने खत में खजाना खोजे जाने की बात भी लिखी. मृतक के कपड़ों में खत डालकर अरोपी फरार हो गया. पकड़ा गया आरोपी पहले से बलात्कार के मामले में फरार है, जिसकी रामपुर नैकिन पुलिस को तलाश थी.

Last Updated : Jun 25, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details