रीवा। जिले में पुलिस विभाग युवाओं को अपराध से दूर रखने के लिए उन्हें खेल के प्रति जागरूक कर रहा है. इसी कड़ी में जोन आईजी और पुलिस कप्तान की अगुवाई में एनसीसी ग्राउंड रीवा में युवा जागरुकता पुलिस मित्र क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक के साथ समस्त थाना प्रभारियों ने भी भागीदारी निभाई है. इस प्रतियोगिता में दस्यु क्षेत्रों की कई टीमों को निमंत्रण दिया गया है. जिसमें डभौरा, पनवार, जवा, सिमरिया, तेव्थर जैसी टीमों को शामिल किया गया है.
रीवा: पुलिस विभाग ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, सीएसपी टीम ने डीएसपी टीम को दी मात
रीवा में पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में खेल के प्रति जागरूक करने के लिये और युवाओं को अपराध से दूर रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है.
शुरुआती मैच सीएसपी और डीएसपी इलेवन के बीच खेला जा रहा है. जिसमें पुलिस महकमे में भी उत्साह नजर आया. बैटिंग कर रही सीएसपी इलेवन की टीम ने जब भी चौके छक्के लगाए तो सीएसपी साहब की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
इस खेल प्रतियोगिता के संबंध में जोन आईजी ने बताया कि काफी समय से दस्यु प्रभावित क्षेत्रों के युवा खेलकूद से दूर रह रहे थे. ये पहल इसलिए शुरू की गई है कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बड़े स्वस्थ शरीर लेकर देश के विकास में भागीदार हो. आज दस्यु प्रभावित क्षेत्र लगभग पूरी तरह डकैतों के चंगुल से मुक्त हो चुके हैं.