मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लेते थे पैसा - Changing ATM card

पुलिस ने ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते थे. आरोपियों के पास से 59 एटीएम कार्ड, एक लाख 13 हजार नकद, सोने-चांदी के आभूषण, एक स्कूटी सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त किया गया है.

Police busted the gang who cheated
पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

By

Published : Jan 25, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 8:05 PM IST

रीवा। पुलिस ने ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यूपी के रहने वाले दो आरोपी संजय और संतोष पाठक सहित रीवा की एक महिला आरोपी माया अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 59 एटीएम कार्ड, एक लाख 13 हजार नकद, सोने-चांदी के आभूषण, एक स्कूटी सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त किया है.

पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

पुलिस ने बताया कि आरोपी एकदम एकांत वाले एटीएम को चिन्हित करते थे. जिसके बाद एक सदस्य मशीन के बगल में खड़ा होकर गोपनीय पिन देख लेता था, वही महिला आरोपी एटीएम मशीन के गेट के बाहर खडी रहती थी. इसी दौरान एक और आरोपी लाइन में लगा होता था और आगे लगे शख्स को यह कहकर भ्रमित कर देता था कि आपका कार्ड मशीन में एक्सेप्ट नहीं कर रहा है.

जिसके बाद वो अपने हाथ में रखे एटीएम कार्ड को उसे दे देता था और फिर तुरंत किसी अन्य एटीएम मशीन में जाकर उस एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे. वहीं कैश निकालने के लिमिट समाप्त हो जाने के बाद उसी कार्ड के सहारे दुकान में शॉपिंग करते थे. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान रीवा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में 20 से ज्यादा अधिक घटना करने की बात कबूली है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details