रीवा।कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस के द्वारा सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की गई. जिसके तहत पुलिस की टीम ने तफरी करने वाले लोगों की पिटाई भी की तथा बाद में उन्हें कान पकड़वाकर उठक बैठक करवाते हुए वापस घर की ओर लौटाया गया.
तेजी के साथ बढ़ रहा जिले में कोरोना का खतरा
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने को लेकर शासन प्रशासन के द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेशभर में शनिवार और रविवार का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. जिसके बाद बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तर पर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसी कड़ी में आगामी 25 अप्रैल तक के लिए 10 दिनों का कोरोना कर्फ्यू रीवा में भी लगाया गया है.
सैड़कों पर बेवजह घूम रहे लोग
जिले में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती बरती जा रही है. इसके बावजूद भी लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं. जिले में कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने आज शहर की कमान संभाली. जिसको लेकर शहर के चौराहों पर बने चेकिंग प्वाइंट पर एसपी ने आधे घंटे तक रुककर स्थिति का जायजा लिया.
रीवा: 10 दिनों के लिए जिले में लगाया गया कोरोना कर्फ्यू
निर्देशों का पालन न करने वाले रीवा के दुश्मन: एसपी
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड-19 की रिपोर्ट बहुत ही चिंताजनक है. जिले में आये दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोगों के द्वारा शासन के दिशा निर्देशों के पालन नहीं किया जा रहा है. एसपी ने कहा की कोरोना का दूसरा दौर काफी भयावह है. जिससे छोटे बच्चे भी ग्रसित हो रहे हैं.