मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवाः दो मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, दोनों आरोपी हैं छात्र - police action

रीवा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मोबाइल चोरों को पकड़ा है. इनके पास से एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल और चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पकड़े गये दोनों आरोपी छात्र हैं, जिनमें से एक की उम्र 20 वर्ष है, तो वहीं दूसरा अभी नाबालिक है. पूछताछ के दौरान एक और छात्र का नाम आया है. जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

arrested two students

By

Published : Jun 10, 2019, 11:43 PM IST

रीवा। जिले के समान थाना पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी के पास से एक होंडा शाइन बाइक और चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान एक और नाम आया है. जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मोबाइल चोरों को पकड़ा

पुलिस जब समान तिराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी जांच के दौरान होंडा शाइन बाइक पर सवार दो युवक वहां से निकले. संदेह के आधार पर इन दोनों युवकों को रोका गया तब तलाशी के दौरान दोनों युवकों से चोरी के दो मोबाइल सहित, एक होंडा बाइक बरामद हुई.

एडीशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी अभी छात्र हैं. इनमें से एक रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का छात्र है, वहीं दूसरे ने अभी हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की है. छात्रों में से एक की उम्र 20 वर्ष है तो वहीं दूसरे अभी नाबालिक है जिसकी उम्र साढ़े 17 वर्ष है. वहीं पूछताछ के दौरान एक और छात्र का नाम आया है. जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस प्राथमिकता के आधार पर कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details