रीवा। 2 महीने पहले साइबर फ्रॉड कर शहर के डॉक्टर के अकाउंट से साढ़े 6 लाख उड़ाने के आरोपी को रीवा की समान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को झारखंड से गिरफ्तार किया है. सोमवार को रीवा लाए गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है.
रीवा के डॉक्टर के खाते से उड़ाए थे साढ़े 6 लाख रुपए
आरोपी सिम वैरिफिकेशन का झांसा देकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. 16 जून को रीवा के डॉक्टर अंबिका प्रसाद द्विवेदी को फोन कर सिम वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी की थी. आरोपियों ने डॉक्टर के खाते से 6 लाख 50 हजार रुपए उड़ा लिए थे. इस मामले में जांच करने पर साइबर सेल को आरोपियों की लोकेशन झारखंड के जामताड़ा में मिली थी.
पुलिस ने झारखंड से किया आरोपी को गिरफ्तार लोकेशन के आधार पर झारखंड पहुंची थी पुलिस
लोकेशन के आधार पर एसपी ने एक टीम को झारखंड रवाना किया था. लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम बगरुडीह पहुंची थी. यहां पुलिस को देखकर एक कार में सवाल 2 से 3 लोग फरार हो गए. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी मदद से आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. मोबाइल में लगी सिम के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी.
उज्जैन में खुलेआम पिस्टल लहराता नजर आया युवक, पीछा कर पुलिस ने पकड़ा, देखिए वीडियो
कार में घूमकर करते थे ठगी
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इतने शातिर थे कि कार में घूमकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे ताकि उनके लोकेशन एक स्थान पर न आए. कार में घूमकर आरोपी लोगों को फोन लगाते थे और अपना शिकार बनाते थे. पुलिस जब भी इनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करती थी, तो ये एक स्थान पर नहीं मिलते थे.