मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवाः पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार - Ganga Petrol Pump of Rewa

पिछले दिनों रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है.

REWA POLICE
रीवा पुलिस

By

Published : Jul 8, 2020, 2:48 AM IST

रीवा।पिछले दिनों बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर लूट की बारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में आरोपियों ने पूर्व सांसद यमुना प्रसाद शास्त्री की बेटी राजकली द्विवेदी सहित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला किया था, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे. आरोपी काउंटर में से 40 हजार रुपए चुराकर ले गए थे.

घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने लूट में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चैन और नगदी भी पुलिस ने बरामद कर ली है. एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं. इनके खिलाफ जिले के अन्य थानों में लूट सहित मारपीट के कई मामले पहले से दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details