रीवा। जिले में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई देखने को मिली है, जिसमें तहसीलदार यतीश शुक्ला ने पुलिस प्रशासन की मदद से कॉलेज चौराहे स्थित सांची पार्लर दुकानों में अवैध रूप से चाय सिगरेट बेचे जाने को लेकर कार्रवाई की है और साथ ही वहां खड़े असामाजिक तत्वों को समझाइश देने का काम शुरु किया है.
सांची पार्लर पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई, अवैध रूप से बेच रहे थे पान मसाला - administration
रीवा में एडिशनल तहसीलदार यतीश शुक्ला ने रीवा के कॉलेज चौराहे के पास सांची पार्लर की दुकान में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चाय सिगरेट बेचे जाने को लेकर कार्रवाई की है, साथ ही असामाजिक तत्व को समझाइश दी जा रही है.
बता दें कि सांची पार्लर का दुकानदार पान गुटखा और सिगरेट बेच रहा था, जहां एडिशनल तहसीलदार ने सांची पार्लर संचालक को समझाइश दी और कहा की अगर दोबारा सांची पार्लर में दूध के आइटम के अलावा गुटखा पान मसाला या सिगरेट बेचते पाया जाता हैं तो इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
तहसीलदार यतीश शुक्ला ने बताया कि सांची पार्लर दूध के आइटम से बनने वाली सामग्रियों को बेचने के लिए है ना की गुटखा पान मसाला बेचने के लिए, यदि दोबारा इनके द्वारा गुटखा पान मसाला सिगरेट बेचा जाता है तो इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.