रीवा।कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया गया, तथा हितग्राहियों से पीएम मोदी ने संवाद किया. इस दौरान रीवा सहित संभाग के ऑफिसर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जुड़े रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्ण हो चुके एक लाख आवासों का हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया.
रीवा जिले में 23 मार्च 2020 से अब तक लगभग 3500 हितग्राहियों के आवास पूरे कराये गये हैं. इन सभी आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न हुआ. गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पांच-पांच हितग्राहियों को जनपद पंचायत से एनआईसी केन्द्र रीवा में बुलाया गया. रीवा कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत रीवा के जिले हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया. इस मौके पर रीवा कमिश्नर ने सभी लाभार्थियों को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि इस साल रीवा ने 14 हजार आवास के लक्ष्य को हासिल किया है. इसके साथ पूरे में संभाग में 50 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.