मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी ने हितग्राहियों को कराया ऑनलाइन गृह प्रवेश, कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम - a virtual program of pm organized at rewa collectorate

कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया गया, तथा हितग्राहियों से पीएम मोदी ने संवाद किया.

Online Home Entry to Beneficiaries
हितग्राहियों को ऑनलाइन गृह प्रवेश

By

Published : Sep 12, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 10:28 PM IST

रीवा।कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया गया, तथा हितग्राहियों से पीएम मोदी ने संवाद किया. इस दौरान रीवा सहित संभाग के ऑफिसर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जुड़े रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्ण हो चुके एक लाख आवासों का हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया.

हितग्राहियों को कराया ऑनलाइन गृह प्रवेश

रीवा जिले में 23 मार्च 2020 से अब तक लगभग 3500 हितग्राहियों के आवास पूरे कराये गये हैं. इन सभी आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न हुआ. गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पांच-पांच हितग्राहियों को जनपद पंचायत से एनआईसी केन्द्र रीवा में बुलाया गया. रीवा कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत रीवा के जिले हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया. इस मौके पर रीवा कमिश्नर ने सभी लाभार्थियों को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि इस साल रीवा ने 14 हजार आवास के लक्ष्य को हासिल किया है. इसके साथ पूरे में संभाग में 50 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.

1.75 लाख घरों का उद्घाटन

मध्य प्रदेश में शनिवार को एक लाख 75 हजार गरीबों के घर का सपना साकार हो गया है. शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की दिवाली कुछ और होगी.

Last Updated : Sep 12, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details