मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश को मिली 3 नई ट्रेन्स और 23 सौ करोड़ की रेल परियोजना की सौगात, पीएम मोदी का बड़ा ऐलान - gwalior station renovation project launching

PM Modi Visit Rewa
पीएम मोदी रीवा दौरा

By

Published : Apr 24, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 3:01 PM IST

14:38 April 24

  1. एमपी के छिंदवाड़ा से नैनपुर के लिए 2 पैसेंजर ट्रेन पीएम ने रवाना किया. इसका नाम है छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन.
  2. ट्रेन छिंदवाड़ा और नैनपुर दोनों तरफ से सुबह-शाम चलेगी.
  3. छिंदवाड़ा से ट्रेन संख्या 08271 मॉर्निंग में 7 बजे निकलेगी और 11.15 मिनट पर नैनपुर आएगी.
  4. शाम में छिंदवाड़ा से ट्रेन नंबर 08273 चलेगी और रात में 10 बजे पहुंचेगी.
  5. नैनपुर से ट्रेन नंबर 08274 सुबह 5 बजे चलकर छिंदवाड़ा सवा 8 बजे पहुंचेगी और ट्रेन नबर 08272 शाम 6 बजे नैनपुर से चलेगी.
  6. तीसरी ट्रेन का नाम है रीवा-इतवारी. यह वीकली ट्रेन है और 4 चलेगी और सिवनी को भी कनेक्ट करेगी. इसका नंबर है 11756 जो रीवा से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह साढे 8 बजे के बाद इतवारी पहुंचेगी. रीवा से इतवारी जाने वाली ट्रेन का दिन होगा मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार.
  7. इतवारी से यह ट्रेन 11755 नंबर के साथ बनकर रीवा के लिए शाम साढे 5 बजे रवाना होगी और रीवा साढे 8 बजे के आस पास पहुंचेगी. इतवारी से चलने वाली ट्रेन का दिन होगा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार.

12:29 April 24

PM नरेंद्र मोदी रीवा में दे रहें हैं मध्य प्रदेश के लोगों को 7 हजार करोड़ की सौगात, देखें LIVE

  1. पीएम नरेंद्र मोदी ने E-ग्राम स्वराज पोर्टल की लॉंचिंग की
  2. इसके साथ GEM पोर्टल की भी शुरुआत की
  3. एमपी को पीएम मोदी ने दी 3 नई ट्रेनों की सौगात
  4. पीएम मोदी ने MP को 3 नई रेलगाड़ियों की सौगात दी और उन्हे हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया
  5. ये सभी ट्रेन्स छिंदवाड़ा को कनेक्ट करती हैं
  6. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 2,300 करोड़ की अलग अलग रेल परियोजनाओं की सौगात दी
  7. इसमें ग्वालियर स्टेशन के रिनोवेशन के लिए भी करोड़ों का फंड अलॉट किया गया है.

12:25 April 24

PM के नेतृत्व में देश बदल रहा

सीएम ने कहा कि "हम सभी के सौभाग्य से आज मध्यप्रदेश और विंध्य की धरा पर हजारों करोड़ रुपये की सौगात देने पधारे प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन है.. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. कांग्रेस के राज में गड्ढों में सड़क थी कि सड़क में गड्ढे पता नहीं चलता था. 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने केन्द्र सरकार से स्वीकृत गरीबों के आवास छीन लिए थे, लेकिन पीएम मोदी जी ने मध्यप्रदेश के विकास को नए आयाम दिये हैं."

12:04 April 24

पंचायती राज दिवस सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी

  1. रीवा के SAF मैदान में अयोजित राष्ट्रिय पंचायती राज दिवस सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
  2. प्रधानमंत्री सबसे पहले विभिन्न विभागों की विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.
  3. पीएम मोदी मोदी ही कुछ देर में जल जीवन मिशन के अंर्तगत 7853 करोड़ की लागत से पांच समूहों का शिलान्यास करेंगे.
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पंचायत स्तर पर सर्वाजनिक खरीफ के लिए बनाये गये एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जायेगा.
  5. समारोह में समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे.
  6. इसके अलावा अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा.

11:28 April 24

रीवा पहुंचे पीएम मोदी

  1. विंध्य के रीवा पहुंचे पीएम मोदी.
  2. सीएम शिवराज ने किया स्वागत.
  3. कुछ देर में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित.
  4. आज रीवा को मिलेगी 7573 करोड़ की सौगात.

10:42 April 24

खजुराहो पहुंचे पीएम

  1. खजुराहो पहुंचे पीएम मोदी.
  2. सेना के हेलीकॉप्टर से रीवा हुए रवाना.
  3. कुछ देर में पहुंचे कार्यक्रम स्थल.
  4. सभा को करेंगे संबोधित

08:13 April 24

पीएम मोदी का रीवा दौरा

  1. पीएम मोदी का विंध्य दौरा.
  2. आज पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम.
  3. रीवावासियों के लिए सौगातों का पिटारा खोलेंगे मोदी.
  4. पीएम आज रखेंगे 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला.
  5. देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को सौंपेंगे स्वामित्व संपत्ति कार्ड पीएम मोदी.
  6. मध्यप्रदेश के 4 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास में ग्रह प्रवेश कराएंगे पीएम.
  7. जल जीवन मिशन के 5 बड़े समूहों का शिलन्यास भी करेंगे.
Last Updated : Apr 24, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details