रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे. SAF मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए 7573 करोड़ की लागत के जल जीवन मिशन के चार समूह का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा उनके द्वारा अन्य निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया जाएगा. पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. रीवा दौरे पर पीएम कई और सागौतें रीवा वासियों को दे सकते हैं.
24 अप्रैल को रीवा आएंगे पीएम: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे. रीवा के SAF ग्राउंड में अयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल में मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नल जल योजना के तहत 7573 करोड़ की लागत के चार समूह के जलजीवन मिशन का शिलान्यास करेंगे. वहीं कार्यकर्म के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के अंर्तगत देश के 125 करोड़ हितग्राहियों को पट्टा वितरित करने के साथ ही मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के अंर्तगत दिए गए आवासों में 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे.
पंचायती राज कार्यक्रम में होंगे शामिल:पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं. संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, एसपी विवेक सिंह सहित तमाम आला अधिकारियों ने सभा स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वाले जन समूह के बैठने के लिए कलेक्टर ने पंडाल व पेय जल की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने पुलिस लाइन में बनाए जा रहे तीन हेलीपैडों के स्थल का भी निरीक्षण किया है. वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए ग्राम जोरी व श्रवण कुमारी विद्यालय परिसर एवं उससे जुड़े हुए क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
कई बड़ी योजनाओं लाभ देने रीवा आएंगे पीएम मोदी
- नल जल योजना जलजीवन मिशन के तहत 7573 करोड़ की लागत का शिलान्यास.
- सामित्त्व योजना के तहत देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को पट्टा वितरण.
- पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश के 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश.