मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी साल में PM मोदी का MP दौरा, 24 अप्रैल को आएंगे रीवा, विंध्य वासियों को देंगे 7573 करोड़ की सौगात - रीवा आएंगे पीएम मोदी

चुनावी साल में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा लगातार जारी है. एक बार फिर पीएम मोदी मध्यप्रदेश आएंगे. 24 अप्रैल को पीएम मोदी विंध्य दौरे पर होंगे. वे विंध्य की जनता को सौगात देने रीवा पहुंचेंगे, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है.

PM Modi Visit Rewa on 24 april
पीएम मोदी का रीवा दौरा

By

Published : Apr 14, 2023, 9:49 PM IST

रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे. SAF मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए 7573 करोड़ की लागत के जल जीवन मिशन के चार समूह का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा उनके द्वारा अन्य निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया जाएगा. पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. रीवा दौरे पर पीएम कई और सागौतें रीवा वासियों को दे सकते हैं.

24 अप्रैल को रीवा आएंगे पीएम: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे. रीवा के SAF ग्राउंड में अयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल में मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नल जल योजना के तहत 7573 करोड़ की लागत के चार समूह के जलजीवन मिशन का शिलान्यास करेंगे. वहीं कार्यकर्म के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के अंर्तगत देश के 125 करोड़ हितग्राहियों को पट्टा वितरित करने के साथ ही मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के अंर्तगत दिए गए आवासों में 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे.

पंचायती राज कार्यक्रम में होंगे शामिल:पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं. संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, एसपी विवेक सिंह सहित तमाम आला अधिकारियों ने सभा स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वाले जन समूह के बैठने के लिए कलेक्टर ने पंडाल व पेय जल की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने पुलिस लाइन में बनाए जा रहे तीन हेलीपैडों के स्थल का भी निरीक्षण किया है. वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए ग्राम जोरी व श्रवण कुमारी विद्यालय परिसर एवं उससे जुड़े हुए क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

कई बड़ी योजनाओं लाभ देने रीवा आएंगे पीएम मोदी

  1. नल जल योजना जलजीवन मिशन के तहत 7573 करोड़ की लागत का शिलान्यास.
  2. सामित्त्व योजना के तहत देश के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को पट्टा वितरण.
  3. पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश के 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश.

अन्य निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण:रीवा से बंदे भारत ट्रैन को शुरु करने की कर सकते है घोषणा: जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आगमन के बाद और भी कई बड़ी सौगात रीवा वासियों को दे सकते हैं. हाल ही में रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई थी. सांभवान जताई जा रही है की पीएम मोदी के रीवा आगमन पर उनके द्वारा वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने की सौगात दी जा सकती है. हाल ही में रेलवे के DRM भी रीवा के रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और उनके द्वारा तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में रीवा के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया था. पीएम मोदी के रीवा दौरे के दौरान रेलवे को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का लोकार्पण: बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री SAF मैदान में अयोजित कार्यक्रम के दौरान गोविंदगढ़ के नवनिर्मित गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण कर सकते हैं. बता दें की ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन का कार्य बड़ी तेज गति से किया जा रहा है. गोविंदगढ़ में बनकर तैयार हुआ यह रेलवे स्टेशन ललितपुर और सिंगरौली को आपस में जोड़ता है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पीएम मोदी का तीसरी बार रीवा में होगा आगमन:यह तीसरा ऐसा मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा की धरती पर पहुंचेगे. इसके पहले पीएम मोदी 2013 के लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए रीवा के SAF पहुंचे थे. पीएम मोदी दोबारा वर्ष 2018 में विधानसभा में विंध्य को जीत दिलाने के लिए रीवा के SAF ग्राउंड में अयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. अब एक बार फिर देश सहित प्रदेश और विंध्य वासियों को बड़ी सौगात देने वह राष्ट्रीय पंचायती राज कार्यक्रम में शमिल होने 24 अप्रैल को रीवा आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details