रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से आज गुजरात में केवड़िया के लिए 09105/06 रीवा-केवड़िया एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है, जिससे अब रीवा वासियों के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार आसान हो सकेगा और लोगों को गुजरात से जोड़ने के साथ साथ पर्यटन की दृष्टि से नई ऊंचाई भी मिल सकेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद विशेष ट्रेन को रीवा रेलवे स्टेशन से केवड़िया के लिए रवाना किया गया. इस कार्यक्रम प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों की सेवा के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिसको लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए आठ विशेष ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई. इनमें रीवा-केवड़िया साप्ताहित ट्रेन भी शामिल है, जिसे इस कार्यक्रम के दौरान रीवा रेलवे स्टेशन से केवड़िया के रवाना किया गया. रीवा रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा सहित पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला व पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारी और भारी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी
सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दीदार के लिए अब रीवा वासियों को लंबे इंतजार के बाद एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दे दी गई. जिसके बाद अब रीवा वासियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे जानकारी हासिल होगी और लोग अब इसका दीदार भी कर सकेंगे. नई स्पेशल ट्रेन चलाई जाने के बाद रीवा वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. तथा इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से भारतीय रेलवे की अच्छी पहल मानी जा रही है.
रीवा वासियों को चाहिए थी गुजरात के लिए ट्रेन