रीवा। जापानी पुदीने की खेती से बढ़ते लाभ को देखकर जिले के सहिजना गांव के किसान वीरेंद्र सिंह को फायदा हो रहा है. उन्होंने अपने खेत के पास ही इससे तेल निकालने का प्लांट भी लगा रखा है जिसे बेचकर वो काफी मुनाफा कमा रहे हैं. उनके इस मुनाफे को देखकर अब आसपास के गांव के किसानों ने भी उनसे इसकी खेती के बारे में जानकारी लेने लगे हैं.
किसान वीरेंद्र सिंह को जब ग्रेजुएशन के बाद नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने खेती किसानी करना शुरू किया, उनके खेत में इन दिनों धान की जगह जापानी पुदीना की फसल लहलहा रही है. उन्होंने बताया कि एक साल पहले उन्हें जापानी पुदीने की जानकारी मिली. इसके बाद छतरपुर से बीज लाकर 3 एकड़ में उसको लगाया लगभग 40-45 हजार रुपए लगाकर शुरू की गई इस जापानी पुदीने की खेती से उन्हें डेढ़ लाख का लाभ हुआ.
ऐसे निकाला जाता है तेल
बता दें कि इसको लगाना काफी आसान होता है जिस तरह से धान की फसल लगाई जाती है उसी तरह से इसको भी लगाया जाता है. वीरेंद्र सिंह ने यहां जो प्लांट लगा रखा है उसे आश्रित प्लांट कहा जाता है क्योंकि इसमें आश्रित होकर तेल बाहर निकलता है एक टंकी में पानी भरा होता है जिसमें वह द्रवित होता है और द्रवित होने के बाद वह तेल के रूप में बन जाता है जिसके बाद तेल पानी को अलग अलग कर लिया जाता है.
बाजार में है तेल की डिमांड