मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने जारी किया घोषणा पत्र, वंशवाद और जातिवाद को खत्म करने का किया एलान - कैंडिडेट रामगोपाल सिंह

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें पार्टी ने वंशवाद,जातिवाद को खत्म करने का ऐलान किया है. वहीं रीवा लोकसभा सीट से उम्मीदवार रामगोपाल सिंह ने मध्यप्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेने की भी जानकारी दी है.

पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र

By

Published : Apr 14, 2019, 11:20 AM IST

रीवा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टी अपने घोषणा पत्र से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे है. वहीं पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने भी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें पार्टी ने वंशवाद,जातिवाद को खत्म करने का ऐलान किया है.

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के रीवा लोकसभा सीट से उम्मीदवार रामगोपाल सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि देश से सामाजिक असमानता खत्म होनी चाहिए तभी देश और समाज का विकास होगा. उनका कहना है कि अगर उन्हें सांसद बनने का मौका मिला तो समाज में जातिवाद वंशवाद को पनपने नहीं देंगे.

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया

उनका कहना है कि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया देश की पहली ऐसी पार्टी है. जिसने घोषणा पत्र में राजनीतिक क्षेत्र से वंशवाद और जातिवाद को खत्म करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि पिछडे वर्ग और एससी -एसटी को जनसंख्या के आधार पर सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की बात कही. साथ ही रोजगार और शिक्षा, कृषि पर भी सबसे ज्यादा जोर दिया जाएगा.रामगोपाल सिंह ने मध्यप्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेने की भी जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details