मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापता बच्ची के परिजनों ने किया थाने का घेराव,डीआईजी को सौंपा ज्ञापन - डीआई जी अविनाश शर्मा

रीवा में बीते चार दिनों से लापता बच्ची के न मिलने से नाराज परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है, परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है.

थाने का घेराव

By

Published : Oct 23, 2019, 7:38 PM IST

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के अपहरण मामले में परिजनों और रहवासियों ने थाने का घेराव किया और डीआईजी को ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा लोगों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया है. बता दें 20 अक्टूबर को एक 15 साल की नाबालिग लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई थी. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया है.

परिजनों ने किया थाने का घेराव
नाबालिग के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची को लापता हुए 4 दिन हो गए हैं. पुलिस की लापरवाही के चलते अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस कार्रवाई में गंभीरता नहीं बरत रही है. मामले की जानकारी लेने थाने जाओ तो पुलिस वाले कहते हैं कि एक ही केस थोड़ी ही है, थाने में कई केस पड़े हुए हैं. वहीं डीआईजी अविनाश शर्मा ने परिजनों को दिलासा देते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा उन्होंने थाना प्रभारी को भी निर्देशित कर दिया है. परिजनों चाहें तो पुलिस के साथ संदिग्ध स्थानों पर बच्ची को खोज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details