मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में लोगों को मिली ठंड से राहत, प्रशासन ने जारी किए सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश - ठंड और कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटना

पिछले कई दिनों से रीवा में ठंड ने कहर बरसा रखा था, लेकिन पिछले दो दिनों में ठंड से लोगों को राहत मिली है. वहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

people-get-relief-from-cold-in-rewa
रीवा में लोगों को मिली ठंड से राहत

By

Published : Dec 24, 2019, 12:16 PM IST

रीवा। जिले में ठंड का गिरता हुआ पारा आज थोड़ा चढ़ा हुआ दिखा. आज जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को ठंड से राहत महसूस हुई है.

रीवा में लोगों को मिली ठंड से राहत

पिछले दो दिनों की बात करें, तो रीवा में सूर्य निकलने के साथ ही लोगों को ठंड से राहत महसूस होने लगती है. पिछले कई दिनों से हल्की बारिश के बाद रीवा जिले का पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे सुबह-सुबह की ठंड लोगों को परेशान भी करने लगी थी. ठंड ने पिछले कई दिनों से कहर बसाया हुआ था, लेकिन पिछले 2 दिनों से पारा बढ़ने से लोगों ने राहत महसूस की है.

वहीं ठंड और कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन ने सभी भारी वाहनों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. एक समय सीमा और स्पीड लिमिट तय कर दी गई है, ताकि बस जैसे भारी वाहन लोगों को सुरक्षित सफर करा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details