रीवा। शहर के धोबिया टंकी स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में कराए जा रहे बाउंड्री वाल के निर्माण को लेकर स्थानीय पार्षद सहित सैकड़ों लोगों ने हंगामा कर दिया. सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस के अधिकारियों के समझाइश के बाद मामले को शांत कराया गया.
स्थानीय पार्षद और लोगों का कहना था कि जिस जमीन पर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है, वो वक्फ बोर्ड की जमीन है. जिसका वो सालों से इस्तेमाल कर रहे है. जबकि प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि जिस जमीन पर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है वो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की है.