रीवा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नियमों का पालन न करने वाले एक दर्जन से ज्यादा स्टोन क्रेशरों को क्लोजर नोटिस जारी किया है. वहीं नियमों का पालन न करने पर बोर्ड ने बिजली विभाग को भी पत्र लिखा है.
नियमों का पालन नहीं करने वाले 12 स्टोन क्रेशर संचालकों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भेजा क्लोजर नोटिस - रीवा
रीवा में नियमों का पालन न करने वाले 12 स्क्रेटोन क्रेशरों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस भेजा है. बोर्ड ने बिजली विभाग को पत्र लिखककर नियम का पालन न करने वालों पर बिजली काटने का निर्देश दिया है.
रीवा के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 12 स्टोन क्रेशन को क्लोजर नोटिस देने के बाद बिजली विभाग को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने नियमों का पालन न करने पर बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है. साथ ही खनिज विभाग को भी पत्र लिख खनिज भंडारण और परिवहन की अनुमति रद्द करने की भी बात कही है.
बता दें पिछले साल विभाग द्वारा दिये गए क्लोजर नोटिस पर कोई कार्रवाई न होने पर पर पीसीबी ने इस बार अधिनियम का हवाला देते हुए दोनों विभागों को पत्र लिखा है. जिससे अवैध स्टोन क्रेशरों पर कार्रवाई की जा सके. क्लोजर नोटिस जारी होने के बाद भी पीसीबी के नियमों का परिपालन न करने पर सम्बधित विभागों के अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है.