रीवा। कैदियों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए केंद्रीय जेल में दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ. साथ ही लोकगीत, संगीत, रंगोली आदि की प्रस्तुति भी दी गई. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 74 प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया. वहीं पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने अपने विभाग से दस हजार के इनाम की घोषणा भी की.
केंद्रीय जेल में सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, कैदियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन - IG of Police Chanchal Shekhar
कैदियों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए केंद्रीय जेल में दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ. साथ ही लोकगीत, संगीत, रंगोली आदि की प्रस्तुति भी दी गई.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैदियों की मनोदशा सुधारने के साथ उनमें अनुशासन और टीम भावना का विकास करना था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा संभाग आयुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव रहे. वहीं पुलिस महा निरीक्षक चंचल शेखर और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार एवं अन्य न्यायधीश सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
जेल में कैदियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं. इसी के तहत यह कार्यक्रम कैदियों को समाज में रहते हुए मुख्यधारा में जोड़ने में भी सहायक होगा.