मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'थाना छोड़कर आई हूं, काम कराना होगा तो रूपये देना होगा', महिला प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल - female constable viral video case

महिला परामर्श केंद्र रीवा में पदस्थ प्रधान महिला आरक्षक रानू वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के मामले में एसपी राकेश कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा को जांच के आदेश दिए हैं.

Police station
पुलिस थाना

By

Published : Oct 20, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 10:33 PM IST

रीवा।महिला परामर्श केंद्र रीवा में पदस्थ प्रधान महिला आरक्षक रानू वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें महिला प्रधान आरक्षक कह रही हैं कि 'जब थाना में थीं तब एक मामले में 10 हजार रूपये तक लोग देते थे. थाना छोड़कर आई हूं, इसलिए जिसको काम कराना होगा उसे पैसा देना होगा'.

महिला प्रधान आरक्षक का वायरल वीडियो

महिला प्रधान आरक्षक के इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी राकेश कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा को जांच के निर्देश दिए हैं यह वायरल वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. जिसमें एक व्यक्ति से महिला आरक्षक रानू वर्मा रूपये की डिमांड कर रही हैं, बातों ही बातों में उन्होंने यहां तक बोल दिया कि टीआई एवं एसपी भी पैस कमाते हैं और वह किसके आदेश से रूपये लेते हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा

महिला थाना का यह कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि आए दिन यहां लेनदेन की शिकायतें आती हैं. महिलाएं न्याय के लिए यहां आवेदन देती हैं, और पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपियों से लेन-देन किया जाता है. इससे पहले भी महिला थाना में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को रूपये लेते हुए ट्रेस किया था.

Last Updated : Oct 20, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details