रीवा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने गुम हुए 20 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है. बरामद किए जाने के बाद पुलिस ने इनके मालिकों को बुलाकर वापस उन्हें सौंप दिया. गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.
ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने गुम हुए मोबाइल किए बरामद, वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे - गुम हुए मोबाइल
रीवा में पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत चोरी के 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायत के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.
जिले के अलग-अलग थानों में मोबाइल गुम होने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं. गुम हुए मोबाइल फोन की पतासाजी के लिए जिले की साइबर सेल की टीम ने इनके लोकेशन ट्रेस करते हुए जानकारी एकत्रित की. एक- एक करके गुम हुए तकरीबन 20 महंगे मोबाइल फोन को बरामद करने में टीम ने सफलता हाशिल की. जिन शिकायतकर्ताओं के फोन पुलिस ने बरामद किए थे, उन्हें कंट्रोल रूम बुलाकर एसपी राकेश सिंह द्वारा मोबाइल सौंपे गए. किसी भी व्यक्ति का मोबाइल गुम होने से उसकी व्यक्तिगत जानकारियां चली जाती है. जिसकी वजह से उस व्यक्ति को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
अधिकांश लोग अपने-अपने फोन में ईमेल आईडी, फेसबुक लॉगइन कर के रखते हैं और अचानक मोबाइल गुम हो जाने की कारण उन आईडी के साथ छेड़छाड़ का खतरा भी बना रहता है. हालांकि पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल तो शिकायत कर्ताओ को सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी गई की, मोबाइल किसके पास से और कहा से बरामद किए गए हैं.