रीवा। ऑनलाइन बाजार ने जहां ग्राहकों की खरीददारी आसान कर दी है वहीं स्थानीय दुकानदारों का काम ठप्प होता जा रहा है. त्योहारों में जहां पहले दुकानों में रौनक देखने को मिलती थी वह अब ऑनलाइन सेल में कहीं गुम हो गई है, जिसके कारण व्यापारी परेशान हैं और सरकार से इन्हे बंद करने की अपील कर रहे हैं.
ऑनलाइन कंपनियों से परेशान व्यापारी, सरकार से कर रहे इन पर रोक लगाने की मांग
त्योहारों के मौसम में बाजारों की रौनक दिन-ब-दिन कम होती जा रही है. ऑनलाइन कंपनियों ने व्यापारियों की स्थिति खराब कर दी है.
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अब बाजार का दौर पहले जैसा नहीं रह गया. एक तो मंदी का दौर चल रहा है, जिसने लोगों की जेबों को काट रखा है. वहीं दूसरी ओर यह ऑनलाइन कंपनियां स्थानीय व्यापारियों की दुकानों पर हाथ डाल रही हैं, जिसके कारण अब धंधा करना भी मुश्किल हो चला है.
व्यापारियों ने ऑनलाइन कंपनियों के प्रति आक्रोश जागृत करते हुए कहा कि यह कंपनियां छोटे-मोटे ऑफर देकर लोगों को लुभा लेती, जिसके कारण रोज के ग्राहक अब ऑनलाइन की ओर आकर्षित हो रहे हैं.