रीवा। पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा निसर्ग तूफान ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. तूफाने के कारण बदले मौसम और तेज बारिश में किसानों की करीब 400 क्विंटल प्याज सड़ गई है. जिले के मनगवां तहसील के उमरी गांव के किसानों ने प्याज का भंडारण किया था लेकिन निसर्ग तूफान के चलते हुई बारिश से किसानों की करीब 400 क्विंटल प्याज सड़ गई है.
निसर्ग बना किसानों की मुसीबत, बारिश से बर्बाद हुई सैकड़ों क्विंटल प्याज - मुआवजे की मांग
रीवा में निसर्ग तूफान के कारण हुई बारिश से करीब 400 क्विंटल प्याज सड़ जाने से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने किसानों के नुकसान की जांच के निर्देश दे दिए हैं और जल्द ही राहत पहुंचाने की बात कही है.
प्याज हुई खराब
बारिश से हुए नुकसान के बाद किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनकी फसल के नुकसान के बदले में सरकार प्याज की कीमतों में इजाफा करे या फिर उन्हें मुआवजा दिया जाए.
प्रशासन की ओर से किसानों को अभी तक कोई राहत पहुंचाने का इंतजाम नहीं किया गया है. हालांकि मामले को लेकर प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए और किसानों को जल्द राहत पहुंचाने की बात कही है.